Harshit Rana makes T20I debut as concussion sub: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच के बीच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया। दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे को सिर पर गेंद लगी थी, इसी वजह से कनक्शन सबस्टिट्यूट के तौर पर हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में जगह मिल गई। इस तरह मैच के बीच में हर्षित राणा का T20I डेब्यू हुआ। मेंस T20I में यह पहला मौका है, जब किसी खिलाड़ी का इस तरह से डेब्यू हुआ है।
बता दें कि कन्कशन सब्सटीट्यूट के नियम के तौर पर अगर मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के सिर पर चोट लग जाती है तो उसकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इस दौरान रिप्लेसमेंट लाइक टू लाइक होना चाहिए। वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में इससे पहले कई खिलाड़ी कन्कशन सब्सटीट्यूट तौर पर डेब्यू कर चुके हैं। इसमें न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के प्लेयर्स शामिल हैं।
आईसीसी के नियम की वजह से राणा को मैच में गेंदबाजी करने की अनुमति मिली। राणा ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन का विकेट चटकाकर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई। लिविंगस्टोन ने पिछले मुकाबले में घातक पारी खेली थी। इसके बाद राणा ने 16वें ओवर में जैकब बेथेल को भी चलता किया। वही, उन्होंने जेमी ओवरटन का विकेट भी अपने नाम किया।
भारतीय पारी के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। दुबे ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी हाथ खोलते हुए 30 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद, 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।