चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने हार्दिक पांड्या और विजय शंकर जैसे दिग्गजों के साथ अपनी तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों के साथ उनकी कोई तुलना नहीं है। शिवम दुबे के मुताबिक वो खुद के ऊपर फोकस कर रहे हैं और जबरदस्त प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना चाहते हैं।
शिवम दुबे का परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 158.33 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट और 38 के औसत से 418 रन बनाए थे। वो 106 टी20 मुकाबलों में 41 विकेट भी ले चुके हैं लेकिन एम एस धोनी ने इस सीजन उनका प्रयोग केवल बल्लेबाज के तौर पर ही किया। इसका फायदा उनकी बल्लेबाजी में देखने को मिला और उन्होंने कई जबरदस्त और बेहतरीन पारियां खेलीं।
मेरी नजर वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने पर है - शिवम दुबे
शिवम दुबे के मुताबिक उनका कंपटीशन केवल खुद से है और वो दूसरों पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनका भी सपना वर्ल्ड कप खेलने का है। माई खेल से बातचीत के दौरान शिवम दुबे ने कहा,
नहीं मेरा कंपटीशन केवल खुद से ही है। मैं दूसरे प्लेयर्स की तरफ नहीं देखता हूं। मैं हर एक दिन ट्रेनिंग करता हूं ताकि पिछले दिन से बेहतर बन सकूं। निश्चित तौर पर मेरी नजर वर्ल्ड कप में खेलने पर है। हर एक खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेलना चाहता है और इस बार तो ये इंडिया में ही हो रहा है। हालांकि मैं केवल अपने परफॉर्मेंस पर ही फोकस कर रहा हूं। इसके बाद बाकी सेलेक्टर्स के ऊपर डिपेंड करता है कि वो क्या फैसला लेते हैं।
आपको बता दें कि शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 के दौरान सीएसके के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी कारनामा किया।