Shivam Dube Involves in 5 Ties: टेस्ट फॉर्मेट में मैचों का ड्रा होना आम बात है। लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट में बहुत कम ही ऐसे मौके आते हैं, जब दोनों टीमों का स्कोर लेवल होता है और मैच टाई हो जाता है। हाल ही में 2 अगस्त को भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच खेला गया वनडे मुकाबला भी टाई हो गया था, जिसमें आईसीसी के नए नियम के मुताबिक सुपर ओवर होना चाहिए था। लेकिन अंपायर की चूक के चलते नहीं हुआ। इस टाई मैच के साथ भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
क्रिकेट इतिहास के अनोखे रिकॉर्ड में टॉप पर पहुंचे शिवम दुबे
दरअसल, यह पांचवां मौका था जब दुबे लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में टाई हुए मैच का हिस्सा बने। इस मैच से पहले वह 4 टाई हुए टी20 मैचों का भी हिस्सा रह चुके हैं। इनमें 2020 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध हुए दो टी20 मैच शामिल हैं। वहीं, बाकी दो मैच 2024 में क्रमश: अफगानिस्तान और श्रीलंका के विरुद्ध हुए थे।
टी20 फॉर्मेट में मैच के टाई होने के बाद सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकलना आम बात है। हालांकि, दिसंबर 2023 से पहले वनडे फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज में सुपर ओवर वाला नियम लागू नहीं होता था। लेकिन अब कुछ चीजों को ध्यान में रखते हुए इस फॉर्मेट में भी सुपर ओवर के नियम के जरिए मैच का नतीजा निकालना अनिवार्य है।
दुबे इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अब तक पांच टाई मैचों का हिस्सा रहे हैं। उनके अलावा 400 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो अलग-अलग फॉर्मेट में टाई हुए मैचों का हिस्सा रहे हैं।
पहले वनडे में शिवम दुबे ने खेली थी बढ़िया पारी
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230/8 का स्कोर बनाया था। भारतीय फैंस को लगा था कि टीम इंडिया आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ था।
श्रीलंकाई गेंदबाजों की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 47.5 ओवरों में 230 रन पर ढेर हो गई थी और स्कोर लेवल होने की वजह से मैच टाई हो गया था। दुबे ने बढ़िया बल्लेबाजी की थी और 24 गेंदों में 25 रन बनाए थे, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी।