चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर आरसीबी (RCB) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि शिवम दुबे क्यों चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि आरसीबी के लिए फ्लॉप रहे थे। डीविलियर्स के मुताबिक आरसीबी में शिवम दुबे कंफर्टेबल नहीं महसूस कर रहे थे और इसी वजह से उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था।
शिवम दुबे की अगर बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स से पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2019 के सीजन में अपना करियर आरसीबी के साथ ही शुरु किया था। उन्होंने दो सीजन आरसीबी के लिए खेले थे लेकिन 15 मैचों में सिर्फ 169 रन ही बना पाए थे। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका चयन सीएसके ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान किया था तबसे ही शिवम दुबे ने कई जबरदस्त पारियां टीम के लिए खेली हैं। इस सीजन भी पहले दो मैचों में शिवम दुबे का बल्ला जमकर बोला है।
शिवम दुबे RCB में कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहे थे - एबी डीविलियर्स
शिवम दुबे के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले एबी डीविलियर्स ने उनकी सफलता का राज बताया। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
शिवम दुबे को इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी शानदार है। आरसीबी के चेंज रूम में वो कभी भी खुलकर अपने आपको व्यक्त नहीं कर पाए थे। वो काफी शर्मीले इंसान थे और कड़ी मेहनत करते थे। वो काफी सवाल किया करते थे। मेरे हिसाब से आरसीबी में उन्होंने थोड़ा-बहुत सीखा भी लेकिन कभी भी अपने आपको कंफर्टेबल महसूस नहीं किया। वो सीएसके में खुलकर खेलने की बात करते हैं और ये चीज एम एस धोनी, स्टीफन फ्लेमिंग, ऋतुराज गायकवाड़ और टीम के अन्य खिलाड़ियों की वजह से है। फ्रेंचाइजी ने ऐसा उनको एहसास करवाया है।