Fans troll Shivam Dube: श्रीलंका ने टी20 सीरीज में काफी साधारण प्रदर्शन किया था लेकिन वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम को जमकर टक्कर दे रही है। सीरीज का दूसरा वनडे कोलंबो में ही हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया की हालत खराब लग रही है। 241 के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 150 रन के अंदर ही अपने 6 अहम विकेट गंवा दिए हैं। आउट होने वाले बल्लेबाजों में शिवम दुबे भी शामिल हैं, जिन्हें हार्दिक पांड्या का विकल्प माना जा रहा था लेकिन वह अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं और दूसरे वनडे में अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए।
शिवम दुबे का बल्ला रहा खामोश
लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की पारी पर स्पिनर्स दबाव बना रहे थे। इसी वजह से टीम इंडिया ने शिवम दुबे पर भरोसा दिखाया, जो स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, नंबर 4 पर प्रमोट किए गए शिवम कुछ नहीं कर पाए और 4 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए। दुबे को जेफ्री वेंडरसे ने अपना शिकार बनाया।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भी शिवम दुबे मैच नहीं खत्म कर पाए थे और कुछ अच्छे शॉट लगाकर आउट हो गए थे। उनके आउट होने के बाद, टीम इंडिया मैच नहीं जीत पाई थी और उसे टाई से संतोष करना पड़ा था। अब दूसरे वनडे में भी शिवम फ्लॉप साबित हुए। इसी वजह से फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
फैंस ने शिवम दुबे पर निकाला गुस्सा
(शिवम दुबे सबसे बड़े धोखेबाज)
(शिवम दुबे को हार्दिक पांड्या की रिप्लेसमेंट कौन कह रहा था?)
(क्या कोई मुझे बताएगा कि इस खिलाड़ी के पास क्या मेरिट है?)
(शिवम दुबे को स्पिन बैशर माना जाता है। आज जैसी स्थितियां ऐसी होनी चाहिए जहां उसका मूल्य सामने आना चाहिए। लेकिन अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने वास्तव में अपनी भूमिका के साथ न्याय नहीं किया है। आज की तरह वर्ल्ड कप में भी था। पता नहीं क्यों।)
(यह समझना मुश्किल है कि शिवम दुबे हमारी टीम में क्यों हैं, आईपीएल के बाद मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ किया है, एक तरफ आपके पास सैमसन जैसा कोई है जो एक बार 0 पर आउट हो जाता है तो अगली सीरीज से बाहर हो जाएगा, दूसरी तरफ दुबे जैसे खिलाड़ी हैं।)