IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है। सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से ग्वालियर में खेले जाने वाले मैच से होगा, जिसके लिए दोनों टीमें वेन्यू पर पहुंची हुई हैं। इस बीच बड़ी खराब सामने आई है कि शिवम दुबे बैक इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा को स्क्वाड में जगह मिली है।
गौरतलब हो कि शिवम दुबे के सीरीज से बाहर होने की आधिकारिक घोषणा बीसीसीआई द्वारा की जा चुकी है। बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया, 'ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने शिवम की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है। तिलक रविवार सुबह ग्वालियर में टीम से जुड़ेंगे।'
शिवम दुबे पिछले दिनों दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए नजर आए थे और हो सकता है ये इंजरी उन्हें तभी हुई होगी या फिर पहले मैच के लिए किए गए प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी उन्हें ये इंजरी हुई हो। दुबे के बाहर होने से अब तिलक वर्मा की किस्मत चमकी है, जिन्हें पहले स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी और इससे फैंस को काफी हैरानी भी हुई थी।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होना है। इसके बाद दूसरे मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।
इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों के पास बेहतरीन के जरिए अपनी छाप छोड़ने का बेहतरीन मौका होगा। फैंस युवा खिलाड़ियों को ऑक्शन में देखने के लिए बेसब्र हैं। देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम बाजी मारेगी।