Shivam Dube Set to Join Team India At Rajkot: मौजूदा समय में टीम इंडिया इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली रही है। इस सीरीज का पहले मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम 7 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवम दुबे इस सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया में एंट्री लेंगे।
नितीश रेड्डी की जगह लेंगे शिवम् दुबे
बता दें कि शिवम दुबे को नितीश रेड्डी के कवर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है। नितीश रेड्डी को चोट लगी है और वो अभी तक उससे उबर नहीं पाए हैं। रेड्डी अब इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट को यह अहम फैसला लेना पड़ा है। दुबे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। इस धाकड़ ऑलराउंडर ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। दुबे का हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्या दुबे को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है या नहीं।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाना है। इसके बाद चौथे मैच का आयोजन 31 जनवरी को पुणे में होगा। वहीं, इस सीरीज का समापन 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगा।
इस सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी को नागपुर में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। वनडे सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे प्रमुख बल्लेबाज भी हिस्सा लेने वाले हैं।
इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी करने में भी मदद मिलेगी, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध करेगी।