Shivam Dube outperform Suryakumar Yadav: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिग्गजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। मुंबई के लिए खेलते हुए ऑलराउंडर शिवम दुबे और भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारियां खेली हैं। खास तौर से दुबे की बल्लेबाजी काफी खतरनाक रही जिसमें उन्होंने लगभग 192 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए। शिवम और सूर्यकुमार के बीच 130 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। इन दोनों ने मुंबई को संकट से बाहर निकालने का काम किया।
शिवम दुबे ने की तूफानी बल्लेबाजी
चोट के कारण पिछले काफी समय से मैदान से दूर रहने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर दुबे ने क्रीज पर आते ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। दुबे ने लगातार बड़े शॉट्स खेलकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। सूर्यकुमार से काफी बाद में क्रीज पर आए दुबे ने देखते ही देखते 28 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अर्धशतक के लिए उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए।
दुबे 37 गेंदों में 71 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे और उनकी पारी में दो चौके के अलावा सात छक्के शामिल रहे। दुबे की स्ट्राइक-रेट 191.89 का रहा, जिसकी बदौलत मुंबई ने खराब शुरुआत के बावजूद 192/4 का स्कोर बनाया।
सूर्यकुमार यादव ने भी किया जोरदार आगाज
बहन की शादी के कारण कई मैच मिस करने वाले सूर्यकुमार टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रहे थे और उन्होंने इसका आगाज जोरदार तरीके से किया। शुरुआत में वह थोड़ी मुश्किल में दिखे और काफी धीमा खेल रहे थे। हालांकि, एक बार आंख जमने के बाद उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की और फिर देखते ही देखते टॉप गियर में आकर 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
पारी के अंतिम ओवर में आउट होने से पहले सूर्यकुमार ने 152 से ज्यादा के स्ट्राइक-रेट से 46 गेंदों में 70 रन बनाए जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। सूर्यकुमार और दुबे के बीच 66 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी हुई जिसने सर्विसेज की गेंद से हुई शानदार शुरुआत को मिट्टी में मिला दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर ऑफ स्पिन ऑलराउंडर नितन तनवर की जमकर पिटाई की और उनके चार ओवर में कुल 54 रन कूट दिए।