दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को पहले ही साल में खिताब जितवा दिया उससे शिवम मावी काफी प्रभावित हैं।
दरअसल शिवम मावी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मावी उम्मीद करेंगे कि उन्हें इस सीरीज में खेलने का मौका मिले। शिवम मावी ने इसके साथ ही हार्दिक पांड्या के कप्तानी की तारीफ की है।
हार्दिक पांड्या एक कप्तान के तौर पर रणनीति बनाने में माहिर हैं - शिवम मावी
मावी को अगर मौका मिला तो वो हार्दिक की कप्तानी में ही खेलेंगे और इससे पहले उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
हार्दिक पांड्या हर एक खिलाड़ी को काफी सपोर्ट करते हैं। वो एक बेहतरीन लीडर हैं। पहली ही बार में आईपीएल चैंपियन बनना काफी मुश्किल होता है लेकिन हार्दिक पांड्या ने ऐसा कर दिखाया। उन्होंने आगे बढ़कर गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया और चैंपियन बने। वो एक शांत लीडर हैं लेकिन कुछ अच्छे डिसीजन लिए। एक कप्तान के तौर पर हार्दिक भाई हर एक प्लेयर को सपोर्ट करते हैं। वो एक बेहतरीन कप्तान हैं और रणनीति बनाने में माहिर हैं। उन्हें पता होता है कि किसको कब गेंदबाजी करानी है और कब बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करना है। मुझे पता है कि ये मेरे लिए आसान नहीं रहने वाला है लेकिन उम्मीद है कि मुझे मैच में खेलने का मौका मिलेगा और मैं भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा।
आपको बता दें कि शिवम मावी एक प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि उसके बाद से इंजरी की वजह से भी उनका करियर काफी प्रभावित रहा।