दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप की तरह आसानी से हार नहीं मानेगी, बल्कि पाकिस्तान को कड़ी चुनौती पेश करेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें 24 अक्टूबर को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी और तब इनके बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। फैंस को इस मैच का इंतजार काफी रहता है।
पिछले बार दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने काफी आसानी के साथ भारत को हरा दिया था। पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेटों से भारत को मात दी थी और वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पहली बार भारत को हराने का कारनामा किया था।
भारतीय टीम आसानी से हार नहीं मानेगी - शोएब अख्तर
हालांकि शोएब अख्तर का मानना है कि इस बार पाकिस्तान टीम को भारत से कड़ी चुनौती मिलेगी और इंडियन टीम आसानी से हार नहीं मानेगी। स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा,
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे किसी भी टीम को सेलेक्ट नहीं कर सकती है। उन्हें हर एक प्लेयर को उनके रोल के बारे में समझाना होगा। मेरे हिसाब से मैनेजमेंट को काफी सावधानी से टीम का चयन करना चाहिए और ये एक काफी जबरदस्त टीम होनी चाहिए। पाकिस्तान को इस बार आसानी से वॉकओवर नहीं मिलेगा। अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए सही टीम का चयन करे तो उनके पास पाकिस्तान को हराने का बेहतरीन मौका है। दोनों ही टीमें इस वक्त बराबरी की हैं इसीलिए रिजल्ट के बारे में भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है।