'विराट कोहली से बोलो पाकिस्तान से मैच है...',फॉर्म में आने के लिए शोएब अख्तर ने दी बड़ी सलाह

India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty
विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान आया सामने

Shoaib Akhtar Big Advice To Virat Kohli Regain Form : पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाने के लिए मजेदार अंदाज में खास सलाह दी है। शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली से बोलो कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। इसके बाद वो अपने आप जाग जाएंगे।

Ad

भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फैंस और टीम मैनेजमेंट को उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, वो उस तरह परफॉर्म नहीं कर पाए। ये भी एक बड़ी वजह रही कि टीम इंडिया को सीरीज में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। किंग कोहली अपने लचर प्रदर्शन की वजह से फैंस के निशाने पर हैं।

विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और ऐसे में विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बड़ा सवालिया निशान है कि वो किस तरह का प्रदर्शन इसमें करेंगे। इसी बीच शोएब अख्तर ने उन्हें खास सलाह दी है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर आप विराट कोहली को जगाना चाहते हैं तो उनसे कहिए कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है और वो अपने आप जाग जाएंगे। मेलबर्न में उनकी पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को याद कीजिए। उम्मीद है कि बाबर आजम भी पाकिस्तान के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होगा। उम्मीद है कि बाबर और विराट दोनों ही ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए बेहतर खेल दिखाएं और जसप्रीत बुमराह भारत के लिए बेहतर खेल दिखाएं। यह काफी मजेदार होगा।

आपको बता दें कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अब खेलते हुए नजर आएंगे। उनके ऊपर काफी ज्यादा दारोमदार रहेगा। हर किसी की निगाह इस सीरीज में कोहली के ऊपर रहेगी कि वो किस तरह का खेल दिखाते हैं। अगर विराट कोहली ने इस सीरीज में बेहतर खेल दिखाया तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय फैंस की उम्मीद काफी बढ़ जाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications