पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे आजम खान को लेकर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आजम खान जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और जिस तरह से मीडिया में बात करते हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो कप्तानी के लायक हैं।
आजम खान ने कराची किंग्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 41 गेंद पर 72 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और इसी वजह से इस्लामाबाद यूनाईटेड ने 202 रनों के टार्गेट को आसानी से चेज कर लिया था। आजम खान दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं और वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।
आजम खान कप्तानी के लायक हैं - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर के मुताबिक आजम खान काफी जिम्मेदारी के साथ खेलते हैं और उनका बात करने का तरीका भी काफी अच्छा है। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा,
मैं आजम खान को एक जिम्मेदार बल्लेबाज मानता हूं। वो सिर्फ स्लॉग ही नहीं करते हैं बल्कि पारी को बनाते हैं। इंटरव्यू में भी वो काफी अच्छी तरह से बोलते हैं। उन्हें सुनकर अच्छा लगता है जब वो अपने परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हैं। जब मैं 20 साल पहले खेलता था तो मैं परवाह नहीं करता था कि किस तरह से बोलना है। हालांकि आज के युग में मीडिया में होना आपका जॉब बन गया है। मैं आपको केवल बता सकता हूं कि इसमें दिक्कत है, जाओ और सही करो। इससे आपको ही फायदा होगा। आजम खान जिस तरह से बोलते हैं वो कप्तानी के लायक लगते हैं।
आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के इंग्लिश ना बोल पाने को लेकर सवाल उठाए थे और कहा था कि उनके पास बात करने का तरीका नहीं है।