पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के भारत में भी चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस अख्तर के क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और उनकी गिनती वर्ल्ड के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। उन्होंने क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया और वो फिल्मों में हमेशा काम करना चाहते थे। अख्तर बॉलीवुड में अभी अभिनय करना चाहते थे। इसे लेकर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने एक खुलासा किया है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून को दिए अपने इंटरव्यू में दाएं हाथ के गेंदबाज ने खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट की क्राइम-ड्रामा फिल्म 'गैंगस्टर' में लीड एक्टर का रोल ऑफर हुआ था। इसके लिए महेश भट्ट ने उन्हें एप्रोच किया था। हालाँकि, वे इस फिल्म में नजर नहीं आये थे। 2006 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में इमरान हाशमी, शाइनी आहूजा और कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अख्तर ने मोशन पोस्टर के जरिए अपनी बायोपिक 'रावलपिंडी एक्सप्रेस रेसिंग अगेंस्ट द ऑड्स' के टाइटल का खुलासा किया था, लेकिन पिछले दिनों उनका फिल्म के मेकर्स से कुछ विवाद हो गया था और उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया था। साथ में अख्तर ने मेकर्स को धमकी भी दी है कि अगर उन्होंने उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए फिल्म बनाई तो वो उन लोगों पर केस कर देंगे।
बाबर आजम को पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर अपनी बेबाक बात रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में सुनो टीवी को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने बाबर आजम एंड कंपनी को अपने बोलने के कौशल पर काम ना करने पर नाराजगी जताई है। उन्हें लगता है कि बाबर देश के सबसे बड़े ब्रांड बन सकते हैं, लेकिन बातचीत के मामले में पीछे होने की वजह से उन्हें निराश होना पड़ा है। अख्तर ने कहा,
मैं इसे खुलकर बताऊंगा। बाबर आजम को पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए। वह पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड क्यों नहीं बन पाया? क्योंकि वह ठीक से बोल नहीं पाते हैं। और कोई लड़का है जो बोल सकता हो? विज्ञापनों में सिर्फ मैं और अफरीदी ही क्यों आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि हम इसे जॉब के रूप में लेते हैं।