पाकिस्तान टीम के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से बाहर होने को लेकर पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम नंबर वन का टैग लेकर टूर्नामेंट में आई थी लेकिन वो बाहर हो गए हैं। शोएब अख्तर के मुताबिक जब अभी तक एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हुआ था तो इस बार कैसे होता।
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है। पाकिस्तान को भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों से लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनका फाइनल में जाने का सपना भी टूट गया। बारिश की वजह से मैच 42-42 ओवरों का हुआ। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने इस टार्गेट को आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और इसे उन्होंने हासिल कर लिया।
अब इंडिया-पाकिस्तान का फाइनल नहीं होगा - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इस मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में जाना चाहिए था लेकिन वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। टीम की काफी आलोचना की जा सकती है क्योंकि फेवरिट के टैग के साथ वो आए थे लेकिन अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब इंडिया-पाकिस्तान का फाइनल नहीं होगा। कभी भी इंडिया-पाकिस्तान का फाइनल हुआ भी नहीं था। इस बार चांस था लेकिन श्रीलंका को पूरा क्रेडिट देना चाहिए।