रविंद्र जडेजा पर कप्तानी के दबाव को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

आगामी आईपीएल में रविंद्र जडेजा पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी
आगामी आईपीएल में रविंद्र जडेजा पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने के पहले हमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। फ्रेंचाइजी के लिए हर सीजन कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने लीग के 15वें सीजन से पहले कप्तानी त्याग दी और अब यह जिम्मेदरी टीम मैनेजमेंट द्वारा दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दी गई है। जड्डू इस टीम के साथ पिछले कई सालों से रहे हैं और इस टीम का अहम हिस्सा हैं। हालांकि कप्तानी से उनपर दबाव बढ़ेगा या नहीं, इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रविंद्र जडेजा आईपीएल 2008 से ही इस लीग का हिस्सा हैं और उनके पीछे 200 मैचों का अनुभव भी है। उनके अनुभव को देखते हुए शोएब अख्तर का भी मानना है कि जडेजा पर कप्तानी का दबाव प्रभाव नहीं डालेगा और वह अच्छी तरह संभाल लेंगे।

जडेजा सभी तरह के दबाव से वाकिफ है - शोएब अख्तर

स्पोर्ट्सकीड़ा के यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान अख्तर ने कहा,

जडेजा आईपीएल जब से शुरू हुआ था तब से ही खेल रहा है, उसे सभी तरह के दबाव के बारे में पता है, हर तरह की ऊँच-नीच से वाकिफ है। मुझे यकीन है कि वह ठीक होगा और अपनी बल्लेबाजी में भी वही जलवा दिखायेगा।

हालांकि अख्तर ने कहा कि गेंदबाजी पर प्रभाव देखने को मिल सकता है क्योंकि कप्तान होने के नाते आपका ध्यान कई चीजों पर होता है।

कप्तान होने पर आपका ध्यान बंट जाता है और आप अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं क्योंकि आप एक स्थिति में होते हैं लेकिन दूसरी के बारे में सोच रहे होते हैं।
youtube-cover

उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका होगा जब रविंद्र जडेजा आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि जडेजा के पास एमएस धोनी जैसा मार्गदर्शक मौजूद रहेगा, जो उन्हें मुश्किल परिस्थियों में अहम सलाह दे सकता है। जडेजा ने भी कहा था कि वह मुश्किल समय में धोनी का रूख करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar