मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनना चाहता हूं, शोएब अख्तर ने जताई बड़ी इच्छा

Nitesh
शोएब अख्तर ने बड़ी इच्छा जाहिर की है
शोएब अख्तर ने बड़ी इच्छा जाहिर की है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनना चाहते हैं और इसके बाद कई सुपरस्टार अपने देश में बनाना चाहते हैं। शोएब अख्तर के मुताबिक पीसीबी का चेयरमैन बनकर वो ये काम अच्छी तरह से कर सकते हैं।

शोएब अख्तर अपनी बेबाक बात रखने के लिए जाने जाते हैं। किसी भी मुद्दे पर वो खुलकर बोलते हैं। खराब प्रदर्शन पर वो अपनी टीम की आलोचना करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते हैं। हालांकि अब जो बयान उन्होंने दिया है उससे हर कोई हैरान है।

मैं पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करना चाहता हूं - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के सुनो टीवी पर बातचीत के दौरान पीसीबी का चीफ बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा 'मैं पीसीबी का चेयरमैन बनना चाहता हूं और पाकिस्तान में सुपरस्टार बनाना चाहता हूं। मैं अपने देश के लिए 50 सुपरस्टार बनाना चाहता हूं। इसके बाद इस संख्या को 100, 200 और 2000 तक पहुंचाऊंगा। पाकिस्तान क्रिकेट का मैं कर्जदार हूं और मेरी ख्वाहिश है कि मैं पाकिस्तान की सेवा करूं।'

आपको बता दें कि इसी इंटरव्यू में उन्होंने बाबर आजम को अपने बोलने के कौशल पर काम ना करने पर नाराजगी जताई है। उन्हें लगता है कि बाबर देश के सबसे बड़े ब्रांड बन सकते हैं, लेकिन बातचीत के मामले में पीछे होने की वजह से उन्हें निराश होना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि बाबर आजम को पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए। वह पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड क्यों नहीं बन पाया? क्योंकि वह बोल नहीं सकता। विज्ञापनों में सिर्फ मैं और अफरीदी ही क्यों आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि हम इसे जॉब के रूप में लेते हैं, जबकि बाबर आजम बोलने के मामले में पीछे रह जाते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications