सौरव गांगुली को लेकर शोएब अख्तर के बयान ने जीता सबका दिल, 'दादा' ने दोस्ती को लेकर कसा था तंज

शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली को लेकर दी प्रतिक्रिया
शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली को लेकर दी प्रतिक्रिया

Sourav Ganguly vs Shoaib Akhtar : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की दोस्ती जगजाहिर है। कई बार शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली की कप्तानी की दिल खोलकर तारीफ की है। अब इसी कड़ी में दोनों पूर्व दिग्गजों के बीच एक बार फिर से मजेदार बातचीत देखने को मिली है। शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली को लेकर जो कहा है उनका यह बयान लोगों का दिल जीत रहा है।

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्युमेंट्री रिलीज होगी। यह डॉक्युमेंट्री इंडिया-पाकिस्तान राइवलरी पर आधारित है, जिसका शीर्षक "The Greatest Rivalry - India vs Pakistan" है। यह डॉक्युमेंट्री आप 7 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। इससे पहले इसका प्रोमो रिलीज किया गया है।

इस दौरान सौरव गांगुली ने 1996 के फ्रेंडशिप कप को याद किया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच कनाडा में 5 मैचों की सीरीज खेली गई थी। सौरव गांगुली ने अपने इस बयान में शोएब अख्तर की तारीफ करते हुए उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा,

यह केवल नाम का फ्रेंडशिप टूर था। जब शोएब अख्तर 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालने वाले हों तो इसमें दोस्ती कहां है।

शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली को लेकर क्या कहा?

इसके बाद शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली के इस बयान का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने कहा,

दादा आप काफी जबरदस्त हैं। भारतीय क्रिकेट आपके बिना अधूरा है।

आपको बता दें कि क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की राइवलरी को सबसे बड़ा माना जाता है। इसी वजह से जब भी इन दोनों देशों के बीच मुकाबला होता है तो फिर सबकी निगाहें केवल और केवल इसी मुकाबले पर होती हैं। अगर हम बात करें तो अभी तक कई ऐसे मैच भारत और पाकिस्तान के हुए हैं जब काफी सनसनीखेज रहे हैं। हाल के सालों में भारत का पलड़ा पाकिस्तान के ऊपर भारी रहा है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से इंडियन टीम पर हावी रहती थी। इसी वजह से हेड टू हेड आंकड़ों में आज भी वो आगे हैं। हालांकि अब भारतीय टीम काफी ज्यादा मजबूत हो गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications