पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ 2006 में की गई मोहम्मद आसिफ की गेंदबाजी को याद किया है। शोएब अख्तर ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण कराची टेस्ट में निराश थे क्योंकि उन्हें समझ नहीं आया कि क्या करूँ। शोएब अख्तर ने कहा कि लक्ष्मण उन गेंदों को समझ नहीं पाए जिन पर बोल्ड हुए थे।
संजय मांजरेकर के साथ ईएसपीएनक्रिकइन्फो के लिए बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि गेंदबाजी में कला जन्म से ही साथ में आती है। उन्होंने कहा कि यह ज्यादा प्रैक्टिस करने आदि चीजों से नहीं आती। इस क्रम में बोलते हुए उन्होंने मोहम्म्स आसिफ की गेंदबाजी वाला कराची टेस्ट याद किया जिसमें आसिफ ने दो बार वीवीएस लक्ष्मण को आउट किया था।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
शोएब अख्तर ने गेंदबाजी की कला पर दिया बयान
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि अभ्यास करके आप गेंदबाजी में सटीक हो सकते हैं लेकिन एक स्मार्टनेस नहीं आ पाती। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड क्रिकेट में मोहम्मद सामी और मोहम्मद आसिफ ज्यादा समय तक खेलते तो प्रतिभा दिखाते। वे हर प्रकार की गेंद डाल सकते थे।
लक्ष्मण जिस तरह कराची टेस्ट में आउट हुए वैसा ही उदाहरण एबी डीविलियर्स को लेकर भी दिया। शोएब ने गेंदबाजी को एक कला बताया और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ में कसीदे पढ़े। कराची टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। जिस टेस्ट मैच में लक्ष्मण दो बार मोहम्मद आसिफ का शिकार बने थे, उसमें भारतीय गेंदबाज इरफ़ान पठान ने भी हैट्रिक ली थी लेकिन शोएब अख्तर ने उसकी बात नहीं की। पठान के पास भी शानदार स्विंग मौजूद थी।
भारतीय टीम और गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी पर भी शोएब अख्तर कई बार अपना विश्लेषण करते हैं। शोएब अख्तर अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादातर समय भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों के बारे में ही बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। लॉक डाउन के बाद से शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर अनगिनत बयान दिए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर भी अख्तर कई बार तारीफ कर चुके हैं और बाबर आजम की आलोचना भी कर चुके हैं।