टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम से खुश नहीं हैं शोएब अख्तर, बताया कहां पर कमी है

Pakistan v England - 7th IT20
पाकिस्तान टीम पर शोएब अख्तर ने उठाए सवाल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की जो टीम सेलेक्ट की गई है, उससे पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) खुश नहीं हैं। अख्तर के मुताबिक ये टीम उतनी अच्छी नहीं है और इसमें काफी सारी कमियां हैं। शोएब अख्तर ने कहा कि अभी भी पाकिस्तान के पास समय है कि वो जाकर टीम में बदलाव कर सकते हैं।

पाकिस्तान को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज में 3-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसी वजह से पाकिस्तानी टीम की इस वक्त काफी आलोचना हो रही है। खासकर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा पाकिस्तान के बाकी बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।

पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत है - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंद डालकर परेशान किया जाएगा। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर ये टीम वर्ल्ड कप के लिए जा रही है तो फिर दिक्कतें आ सकती हैं। मैं चाहूंगा कि टीम मैनेजमेंट एक बार फिर सोचे कि क्या बदलाव वो कर सकते हैं जिससे वर्ल्ड कप में जाकर जीत हासिल करें। ये काफी मुश्किल फैसला होने वाला है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को शॉर्ट बॉल डाली जाएगी। टीम की बल्लेबाजी उतनी मजबूत नहीं है जितनी होनी चाहिए। जब तक आप अपनी बैटिंग मजबूत नहीं करेंगे बल्लेबाज इसी तरह से एक्सपोज होते रहेंगे। आप ये नहीं सोच सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाज आपको शॉर्ट गेंद नहीं डालेंगे। वो निश्चित तौर पर ऐसा करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान वहां पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करे। हालांकि उसकी संभावना कम ही है लेकिन मैं अच्छे की उम्मीद कर रहा हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता