टी20 वर्ल्ड कप में इस साल फिर से भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला होगा। यह मैच 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तानी टीम एक बार फिर से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में हराएगी।
टाइम्स नाउ के अनुसार अख्तर ने कहा कि हम मेलबर्न में भारत को फिर से हराएंगे। पाकिस्तान टी20 क्रिकेट में भारत से बेहतर टीम है। यह भारतीय मीडिया है जो अपनी टीम पर अनावश्यक दबाव बनाता है जब भी क्रिकेट में दोनों देशों की भिड़ंत होती है, तो भारत का हारना सामान्य है।
अख्तर ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच के आधार पर यह प्रतिक्रिया दी है। भारतीय टीम को पिछले साल यूएई के दुबई में हुए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अख्तर ने एक बार फिर से कुछ वैसा ही परिणाम आने की उम्मीद जताई है। हालांकि अभी टूर्नामेंट में लम्बा समय है। ऐसे में फिलहाल दोनों टीमों के बीच मुकाबले को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में भारत को सिर्फ एक बार हराया है।
हालांकि पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। भारत के अलावा इस टीम ने न्यूजीलैंड को भी पराजित किया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि पाक टीम में सुधार हुआ है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के ऊपर इस टीम की बल्लेबाजी टिकी हुई है।
इस बार भारतीय टीम में कप्तानी एक अंतर रहेगा। पिछली बार विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। वहीँ इस बार रोहित शर्मा टीम के कप्तान के तौर पर होंगे। भारतीय टीम के पास आईपीएल और अन्य गेमों से तैयारी करने का पूरा मौका रहेगा।