पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के निर्णायक में अविश्वसनीय शतक के लिए भारतीय स्टार ऋषभ पंत (Roshabh Pant) की सराहना की। शोएब अख्तर ने एक अजीब ही प्रतिक्रिया देते हुए पन्त को ऋषभ 'फेंटा' कहा है। अख्तर भारतीय बल्लेबाज की बैटिंग से मन्त्रमुग्ध हो गए। पन्त ने इंग्लैंड से मैच दूर कर दिया।
अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा कि वह ऋषभ पंत नहीं हैं, वह ऋषभ 'फेंटा' हैं। वह अविश्वसनीय रूप से साहसी खिलाड़ी हैं। वह कट और पुल करते हैं, वह रिवर्स-स्वीप भी खेलते हैं और किसी चीज से नहीं डरते। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मैच जीते और यहां भी यह सीरीज उन्हीं के नाम पर होनी चाहिए।
अख्तर ने फिटनेस को लेकर पन्त को नसीहत दी और कहा कि मेरी उन्हें सलाह है कि अपनी फिजिक में सुधार करें क्योंकि उनमें कई टीमों को मुश्किल में डालने की प्रतिभा है। पीछा करने में वह जिस तरह से कैलक्यूलेटिव थे, उससे मैं भी प्रभावित था। एक बार जब वह अपनी पारी को पूरा कर लेते हैं, तो वह निर्दयी हो जाते हैं और जानते हैं कि कैसे तेजी से खेलना है। वह खुद ही यहाँ से रुक सकते हैं, मुझे नहीं लगता कि उनको कोई रोक सकता है।
शोएब अख्तर ने तीसरे एकदिवसीय मैच में हार्दिक पांड्या के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला। वह गेंद के साथ विशेष रूप से प्रभावी थे, उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। इंग्लैंड की टीम को 259 रनों के स्कोर तक उन्होंने सीमित रखने में मदद की।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में ऋषभ पंत ने नाबाद शतक जमाते हुए 125 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मुकाबले में हराते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।