भारत में आईपीएल (IPL) बंद होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoab Akhtar) ने प्रतिक्रिया दी है। शोएब अख्तर ने कहा कि इस साल आईपीएल नहीं होना चाहिए था और मैंने इसका जिक्र पहले भी किया था कि लोगों की जानें जा रही है, ऐसे में इस तरह के आयोजन नहीं होने चाहिए थे। अख्तर ने बायो बबल को भी फ्लॉप बताया।
अख्तर ने कहा है कि मैंने कहा था कि आईपीएल नहीं कराया जाना चाहिए। भारत में हर दिन चार लाख कोरोना केस के मामले सुनने को मिल रहे हैं, ऐसे में टूर्नामेंट नहीं होना चाहिए था। पैसे तो लोग 2008 से ही बना रहे हैं, ऐसे में इस साल अगर पैसे नहीं बनाए, तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह एक आपदा है, ऐसे में खेल नहीं होना चाहिए।
शोएब अख्तर का बायो बबल के लिए बयान
अख्तर ने कहा कि बायो बबल पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। पीएसएल में भी यह बनाया गया था लेकिन सफल नहीं रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बायो बबल के साथ खेला जा सकता है लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बायो बबल के साथ आयोजित नहीं किया जा सकता। पिछले साल उन्होंने आईपीएल यूएई में करा दिया था लेकिन भारत में संभव नहीं था। आईपीएल एक बड़ा इवेंट है और दुनिया भर के क्रिकेटर इसमें खेलने के लिए आते हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल में कुछ कोरोना केस आने के बाद इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया। हालांकि यह स्थगन कब तक रहेगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। बीसीसीआई बचे हुए मैचों को आयोजित करने के लिए एक दूसरी विंडो की तलाश में है। टी20 वर्ल्ड कप भी इस साल होना है। उससे पहले या बाद में आईपीएल आयोजन कराने की योजना पर काम किया जा सकता है। फ़िलहाल विदेशी खिलाड़ियों को घर पहुंचाना बीसीसीआई की प्राथमिकता है।