"मैंने 163 किमी. प्रति घंटे से भी ज्यादा तेज गेंदबाजी की है," शोएब अख्तर का दावा

शोएब अख्तर अक्सर क्रिकेट पर बात करते रहते हैं
शोएब अख्तर अक्सर क्रिकेट पर बात करते रहते हैं

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को हमेशा से तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता रहा है। संन्यास के बाद भी उनका नाम लिया जाता है। सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। इस बीच उन्होंने एक बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपने रिकॉर्ड से भी तेज गेंद डालने का दावा किया है।

एक मीडिया इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि मैंने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा रफ्तार की गेंदबाजी की है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर में 163 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्याद गति से गेंदबाजी की है।

अख्तर ने कई मौकों पर यह भी दावा किया कि वह अब भी 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद पहुंचा सकते हैं लेकिन घुटने की सर्जरी और तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद वह ऐसा करने में सक्षम होंगे।

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने फेवरेट विकेटों के बारे में बात करते हुए कहा कि 2002 के टेस्ट मैच में एडम गिलक्रिस्ट का विकेट उनका फेवरेट था। भारत के खिलाफ 1999 में राहुल द्रविड़ का विकेट भी उनका पसंदीदा है। इसके अलावा अख्तर ने एक और बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड से उनको लीड भूमिका के लिए ऑफर मिला था। उनको फिल्म गैंगस्टर में ऑफर दिया गया था। बाद में वह किरदार इमरान हाशमी ने निभाया था। अख्तर ने कहा कि मुझे वह फिल्म करनी चाहिए थी।

पाकिस्तान क्रिकेट में वर्तमान स्वरूप और कप्तानी को लेकर बात करते हुए अख्तर ने कहा कि इस युग में बाबर आज़म बेस्ट कप्तान हैं। इसके अलावा अपने जमाने में सकलैन मुश्ताक को उन्होंने अपना काफी खास दोस्त बताया।

गौरतलब है कि शोएब अख्तर अक्सर अपनी प्रतिक्रियाएं क्रिकेट को लेकर देते रहते हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमों के प्रदर्शन पर उनकी नज़र काफी ज्यादा रहती है। अपने यूट्यूब चैनल पर वह बातचीत करते रहते हैं।

Quick Links