शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भारतीय टीम (Indian Team) के खेल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं और ऐसा एक बार फिर से हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आधी भारतीय टीम चोटिल होकर बाहर है और नए खिलाड़ी खेल रहे हैं। शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत की आधी टीम ऑस्ट्रेलिया की पूरी फिट टीम से बेहतर है।
भारतीय टीम के नए गेंदबाजों की तारीफ करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने अपनी जान लगा दी। भारतीय टीम चोट के कारण कई खिलाड़ी गंवा चुकी है लेकिन आधी फिट भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पूरी फिट टीम से बेहतर खेली है। शोएब अख्तर ने कहा कि हर मुख्य खिलाड़ी को चोट से परेशान होते हुए बाहर होना पड़ा लेकिन नए खिलाड़ियों के साथ भी भारतीय टीम ने वैसा ही बेहतरीन खेल जारी रखा है। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन सबने सोचा भी नहीं होगा कि इतना जल्दी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिलेगा। सबने मौके का फायदा उठाते हुए बेहतरीन क्रिकेट खेली है और ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को प्रेषण करके रखा है।
शोएब अख्तर चाहते हैं भारत जीते
शोएब अख्तर चाहते हैं कि नए खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को अंतिम टेस्ट में हराए या मैच ड्रॉ कराते हुए सीरीज बराबर करे। अख्तर का मानना है कि सीरीज बराबर रहने की स्थिति में भी यह भारतीय टीम की जीत ही है क्योंकि यह ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज मानी जाएगी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के अर्धशतकों की मदद से 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। अख्तर ने इन दोनों की पारियों से पहले यह बयान दिया था। उन्होंने दोनों की गेंदबाजी की तारीफ की थी लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपने हाथ दिखाए हैं।