पाकिस्तान में विदेशी कोचों के सवाल पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर विदेशी कोच सियासत में ना पड़ें तो फिर पाकिस्तान के लिए सही हैं। अख्तर के मुताबिक अगर उन्हें चुनना होता तो फिर वो रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर जैसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को कोच बनाते।
पाकिस्तान टीम की अगर बात करें तो अभी तक कई विदेशी कोच टीम के हुए हैं। टीम ने मिकी आर्थर की कोचिंग में काफी सफलता हासिल की थी और 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। इसके अलावा टीम ने उनकी अगुवाई में टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
मैं ऑस्ट्रेलियन माइंडसेट को पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में लाता - शोएब अख्तर
एक इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर से पूछा गया कि क्या विदेशी कोच पाकिस्तान के लिए सही हैं। इसके जवाब में शोएब अख्तर ने कहा,
विदेशी कोच अगर सियासत में ना पड़ें और न्यूट्रल होकर रहें तो फिर पाकिस्तान के लिए सही हैं। अगर मुझसे पूछते तो मैं जस्टिन लैंगर को लाता। मुझसे पूछते तो मैं जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग यानि कि ऑस्ट्रेलियन माइंडसेट को लाता। उस माइंडसेट के साथ पाकिस्तान टीम के बच्चों की सिक्योरिटी को कम करता। मैं उनको शाम सात बजे इजाजत देता कि जाओ बाहर खाना खाकर आओ। ऑस्ट्रेलिया के कल्चर के साथ मिलो-जुलो ताकि आपकी ग्रोथ हो सके। किसी भी इंसान के लिए ग्रोथ काफी जरूरी है। मैं चाहता हूं कि हमारे लड़कों की सिक्योरिटी कम हो और वो एक्सपोज हों।
आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने इसी इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि फिटनेस की वजह से उन्होंने पाकिस्तान का कप्तान बनने से इंकार कर दिया था। शोएब अख्तर ने कहा कि मैं पूरी तरह से फिट ही नहीं था। मैं पांच में से केवल तीन ही मुकाबले खेल सकता था। मुझे 2002 में कप्तानी का ऑफर दिया गया था लेकिन तब मैं केवल डेढ़-दो साल और खेल पाता।