पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इसमें बीसीसीआई की कोई गलती नहीं है। जब तक भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर नहीं होंगे तब तक भारत की टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।
दरअसल एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन बीसीसीआई ने वहां पर अपनी टीम भेजने से साफ इंकार कर दिया है। इसके बाद से ही बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनातनी बढ़ गई है। बीसीसीआई का रुख साफ है कि वो पाकिस्तान नहीं जाएंगे और ये बात पाकिस्तान को नागवार गुजरी है। एशिया कप के वेन्यू को लेकर बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल की एक मीटिंग हुई थी लेकिन इस मीटिंग में कोई फैसला नहीं हो पाया था। अगले कुछ दिनों में इसको लेकर दोबारा मीटिंग होगी।
हिंदुस्तान अभी पाकिस्तान नहीं आएगा - शोएब अख्तर
वहीं पाकिस्तान के सुनो टीवी पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर से पूछा गया कि आखिर क्यों भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहती है। इसके जवाब में शोएब अख्तर ने कहा 'ईमानदारी से कहूं तो हिंदुस्तान अभी पाकिस्तान नहीं आएगा। ये उनके सरकार का फैसला है। ऐसा नहीं है कि जय शाह की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ रही है। ये मामला उनसे बाहर है। जब तक इन दोनों मुल्कों के हालात ठीक नहीं होते तब तक मुझे नहीं लगता है कि भारत की टीम पाकिस्तान आएगी।'
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 में मुंबई अटैक के बाद से ही रिश्तों में काफी तनाव आ गया और इसके बाद से हालात उतने अच्छे नहीं हुए। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद से पाकिस्तान में कई सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन बंद रहा। हालांकि अब टीमें वहां का दौरा करने लगी हैं।