पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तीन पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनके फेवरिट हैं और इन जैसा प्लेयर अब दोबारा नहीं आ सकता है। शोएब अख्तर ने इन तीनों ही पूर्व क्रिकेटर्स की काफी तारीफ की है।
शोएब अख्तर की अगर बात करें वो हर एक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। अक्सर इंडियन क्रिकेट को लेकर भी वो बात करते रहते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के बाद उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और इस दौरान कोहली के शतक ना पूरा कर पाने का भी जिक्र किया। शोएब अख्तर के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहली जरूर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वहीं शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को अपना फेवरिट क्रिकेटर भी बताया।
शोएब अख्तर ने अपने तीन फेवरिट खिलाड़ियों के नाम बताए
शोएब अख्तर ने तीन खिलाड़ियों को अपना पसंदीदा बताया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
दुनिया में तीन बड़े क्रिकेटर्स हैं जिनसे बड़ा क्रिकेटर कोई नहीं आ सकता है। ये तीनों ही खिलाड़ी मेरे फेवरिट हैं और मैं इनके साथ खेला हूं। सबसे पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न हैं। स्पिन अटैक में इनसे बड़ा क्रिकेटर कोई नहीं आया। तेज गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो मेरे ख्याल से वसीम अकरम से बड़ा कोई नहीं है। हालांकि मैं वकार यूनिस को ज्यादा पसंद करता हूं क्योंकि मैंने उनकी ही वजह से क्रिकेट खेलना शुरु किया था लेकिन स्किल सेट के मामले वसीम अकरम 200 सालों में सबसे बेस्ट हैं। इसके बाद बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर मेरे फेवरिट हैं। लोग कहते हैं कि आप विव रिचर्ड्स को क्यों नही इतना रेट करते तो मैं उनसे यही कहता हूं कि उनके समय में पाकिस्तान के कई बड़े गेंदबाज नहीं खेलते थे और उनका सामना उन्होंने नहीं किया है लेकिन सचिन तेंदुलकर ने वसीम अकरम से लेकर कई बड़े गेंदबाजों का सामना किया है।