पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लोग उनसे कहते हैं कि मैं विराट कोहली की इतनी तारीफ क्यों करता हूं लेकिन मैं क्यों ना करूं, क्योंकि एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम विराट कोहली के शतक की वजह से ही मैच जीतती थी।
2008 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने अपना पहला शतक दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में लगाया था और उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा। वनडे क्रिकेट में उनके नाम फ़िलहाल 46 शतक दर्ज़ हैं और उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) ने लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है और 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में लगाया था। टेस्ट में उन्होंने 7 दोहरे शतक लगाए हैं।
विराट कोहली की तारीफ मैं इसलिए करता हूं - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना की और कहा कि विराट कोहली की तारीफ वो क्यों करते हैं। पाकिस्तान के सुनो न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
देखिए मेरा मानना है कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन एक कप्तान के तौर पर उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। इसी वजह से उन्हें खुद कप्तानी भी गंवानी पड़ी। मैं अपने एक दोस्त के साथ विराट कोहली के बारे में बात कर रहा था और वो भी यही चीज कह रहा था। जब विराट कोहली का माइंड फ्री हो गया तब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप पर राज किया। आपको ये भी देखना होगा कि विराट कोहली के 40 शतक रन चेज में आए। लोग कहते हैं तुम विराट की बहुत तारीफ करते हो, मैं कहता हूं कैसे ना करूं।