पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पंत को अपने फिटनेस पर काम करने के अलावा मानसिक पहलू पर भी काम करना होगा।
ऋषभ पंत का परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में अच्छा नहीं रहा है। 10 मैचों में 31.22 की औसत से वो केवल 281 रन ही बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट जरूर 150 से ज्यादा का रहा है लेकिन वो अभी तक टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा है।
ऋषभ पंत को अपने फिटनेस पर ध्यान देना होगा - शोएब अख्तर
स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ऋषभ पंत को अपने फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। इसके अलावा उन्हें बेहतरीन जज्बा दिखाना होगा और अपना फोकस बनाए रखना होगा। इतने सारे मैच खेले जाने लगे हैं और उसी वजह से क्रिकेटिंग करियर काफी छोटा हो गया है। 7-8 या 10 साल ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट करियर होता है। हमने देखा कि विराट कोहली 2013 के आस-पास काफी पीक पर थे लेकिन अब देखिए कि वो किस तरह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। ऋषभ पंत एक बहुत जबरदस्त टैलेंट हैं। उनके पास काफी मौके हैं। मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वो इसे मिस ना करें।
ऋषभ पंत की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। वो अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि आईपीएल में इस सीजन उनके बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार है। किसी भी मुकाबले में वो अपने दम पर टीम को मैच नहीं जिता पाए हैं। वो अभी तक धुआंधार पारी नहीं खेल पाए हैं।