टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खराब परफॉर्मेंस को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक चौंकाने वाली प्रतक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम इस वक्त दो हिस्सों में बंटी हुई है। एक हिस्सा विराट कोहली के साथ है और एक हिस्सा उनके खिलाफ है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने ये बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने पहले दो मैचों में कुछ खराब फैसले लिए और इसके बावजूद सभी खिलाड़ियों को उनका सम्मान करना चाहिए क्योंकि वो एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं।
भारतीय टीम दो धड़ों में बंटी हुई है - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने कहा "पता नहीं क्यों मुझे ये लगता है कि इंडियन टीम के अंदर दो कैंप हैं ? एक कैंप विराट कोहली के साथ है और एक उनके खिलाफ है। ये बिल्कुल ही स्पष्ट है। ये टीम बंटी हुई लग रही है। मुझे नहीं पता कि ये क्यों हो रहा है। शायद कप्तान के तौर पर ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है, या फिर उन्होंने कुछ गलत फैसले लिए जो सच है। लेकिन वो एक बहुत बड़े क्रिकेटर हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए।"
भारतीय टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी को देखें तो दोनों ही मुकाबलों में काफी खराब रही। पहले मैच में टीम ने 151 रन बनाए थे और दूसरे मुकाबले में सिर्फ 110 रन ही बना पाए। कोई भी भारतीय खिलाड़ी अभी तक ताबड़तोड़ बैटिंग नहीं कर पाया है। दूसरे मैच में तो काफी ज्यादा डॉट बॉल टीम ने खेली। ऐसा लगा ही नहीं कि टीम टी20 क्रिकेट खेल रही है।