Shoaib Akhtar, Shahid Afridi Angry on Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 रन से शिकस्त दी। मुकाबले में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप नजर आई। पाक टीम भारत द्वारा दिए गए 120 रनों के मामूली से लक्ष्य तक भी नहीं पहुंच पाई और 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। पाकिस्तान टीम के इतने खराब प्रदर्शन के बाद देश के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी काफी भड़के हुए हैं। पूर्व खिलाड़ी हार के बाद टीम पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
शोएब अख्तर ने बल्लेबाजी क्रम पर उठाए सवाल
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के टीवी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा ‘अगर आप पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर या पूरे बल्लेबाजी क्रम को देखें तो पाएंगे कि यहां सिर्फ रन-ए-बॉल करने थे। किसी ने भी आपको हिट करने, लाइन पार करने या कुछ भी बेवकूफी करने के लिए नहीं कहा था। हम मैच आसानी से जीत सकते थे लेकिन हमने इसे जीतने से इंकार कर दिया। यह चौंकाने वाला और आश्चर्यजनक था।’
मोहम्मद हफीज ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल
वहीं पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाया। उनके अनुसार भारतीय पारी देखने के बाद टीम मैनेजमेंट को रणनीति में बदलाव करना चाहिए था मोहम्मद हफीज ने कहा ‘कभी-कभी आप खेल के बीच में रणनीति बनाते हैं। न्ययॉर्क में गेंद पुरानी होने के बाद बल्ले पर सही से नहीं आ रही थी और रन बनाना मुश्किल हो रहा रहा था। इसे देखते हुए पाकिस्तान को पावरप्ले में ज्यादा मेहनत करनी चाहिए थी और कुछ अतिरिक्त रन जोड़ने चाहिए थे। आपने देखा कि पुरानी गेंद से रन बनाना मुश्किल है तो आपको अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए था। भारतीय पारी के दौरान ऐसा हुआ और लक्ष्य का पीछा करते हुए भी ऐसा होने वाला था।’
हफीज ने आगे कहा ‘भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कौशल का खेल नहीं है। यह मैच मानसिकता से जीता जाता है। पाकिस्तान मेंटली ब्लॉक थी। मेरे समय में भी टीम में कौशल की कमी के कारण नहीं बल्कि मानसिकता के कारण हम भारत से हारे थे। हमने नसीम शाह की मानसिकता के बारे में बात की। हमारे सभी बल्लेबाजों ने वही मानसिकता क्यों नहीं दिखाई?’
‘मेरे पास शब्द नहीं है..’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम के प्रदर्शन पर कहा कि ‘भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासन के कारण हम 120 रन नहीं बना पाए। यह निराशाजनक है। 120 रन 120 गेंदों पर हम नहीं कर पाए। ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि हम हमेशा कहते हैं कि गेंदबाजों ने ज्यादा रन करा दिए। हम ऐसा क्यों कहते हैं? क्योंकि हमारा माइंडसेट यही है हमें आगे रन करना ही नहीं है। हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी है लेकिन हम 120 रन नहीं बना सके मेरे पास तो इसके बारे में बात करने के लिए शब्द नहीं है। हम सिर्फ अफसोस कर सकते हैं।’
'पूरी टीम बदलने का वक्त आ गया है'
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा ‘पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगता है अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो कोच को हटा दिया जाएगा और उनके साथ कुछ नहीं होगा लेकिन अब समय आ गया है कि कोच को बनाए रखा जाए और पूरी टीम को बदला जाए।’