Shoaib Akhtar and Harbhajan Singh with Shahid Kapoor viral video: हाल ही में UAE में International League T20 के तीसरे सीजन का ग्रैंड आगाज हुआ है। इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के सितारों के साथ भारतीय क्रिकेटर्स भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और बॉलीवुड के स्टार एक्टर शाहिद कपूर की मुलाकात ने पूरी लाइमलूट ली। शोएब का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शाहिद से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में इन दोनों के साथ हरभजन सिंह मौजूद हैं। ये वीडियो खुद शोएब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। शोएब अख्तर को 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से जाना जाता है, क्रिकेट के इतिहास में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं।शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की मुलाकात की वीडियोपाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर और बॉलीवुड का रिश्ता हमेशा से खास रहा है। शोएब अख्तर ने अपनी और शाहिद कपूर की मीटिंग के वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर किया है। इस मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन लिखा, ‘शाहिद कपूर से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह के इंस्टा अकाउंट को भी मेंशन किया है। इस वीडियो में शोएब अख्तर के इस वीडियो पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह भी नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर और शोएब अख्तर की जैसे ही बात खत्म हुई, तो शाहिद ने हरभजन सिंह के कंधे पर थपथपाया और फिर शोएब से हाथ मिलाया। View this post on Instagram Instagram Postजहां शोएब अख्तर क्रिकेट जगत के मशहूर खिलाड़ी हैं वहीं शाहिद कपूर बॉलीवुड के स्टार एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। शाहिद कपूर आने वाले दिनों में देवा फिल्म लेकर आ रहे हैं। हाल में फिल्म की झलक सामने आई थी जिसमें उनका अवतार देखने के बाद फैंस रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। शाहिद कपूर ने राज और डीके की वेब सीरीज फर्जी से भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी। अब वह अपनी नई फिल्म देवा से फैंस के बीच धमाल मचाने को तैयार हैं।