'रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब अख्तर की अनसुनी लव स्टोरी, 18 साल छोटी लड़की से की थी शादी, 48 की उम्र में तीसरी बार बने पिता

Sneha
shoaib akhtar
शोएब अख्तर (Photo Credit - Instagram/imshoaibakhtar/X/@shoaib100mph)

Shoaib Akhtar Love Story & Net Worth: पाकिस्तान के सुपर फास्ट तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को हर कोई जानता है। उन्होंने अपनी रफ्तार से पूरी दुनिया पर राज किया था। शोएब अख्तर जितना अपनी तेज गेंदबाजी के लिए चर्चाओं में रहा करते थे, उतना ही वह अपनी शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। शोएब अख्तर ने रुबाब खान से साल 2014 में शादी की थी। उनकी यह शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी। जिसका सबसे बड़ा कारण शोएब अख्तर और रुबाब खान की उम्र में 18 साल का बड़ा अंतर था। शोएब अख्तर इसी साल तीसरे बच्चे के पिता भी बने हैं।

शोएब अख्तर की लव स्टोरी

शोएब अख्तर और रुबाब खान ने 2014 में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर में एक निजी निकाह समारोह में शादी की थी। उस समय, अख्तर 38 वर्ष के थे जबकि रुबाब 20 वर्ष की थीं। इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2013 में हुई थी। साल 2013 में शोएब अख्तर हज पर गए हुए थे। उस समय रुबाब के पिता भी हज कर रहे थे। जहां पहली बार शोएब और रुबाब के पिता मुश्ताक की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के परिवार वालों में बात हुई और 23 जून 2014 को शोएब अख्तर और रुबाब खान ने घरवालों की रजामंदी के बाद निकाह कर लिया था।

3 बच्चों के पिता हैं शोएब अख्तर

शोएब अख्तर और रुबाब खान के दो बेटे हैं, मोहम्मद मिकाइल अली और मोहम्मद मुजद्दद अली, जिनका जन्म 2016 और 2019 में हुआ था। वहीं, 48 साल के शोएब के घर में बेटी का जन्म हुआ है। उन्होंने इसी सील मार्च में अपनी बेटी के जन्म की खबर फैंस के बीच शेयर करते हुए कहा था कि मिकाइल और मुजद्दद की अब एक छोटी बहन है। अल्लाह ने हमें एक बच्ची का आशीर्वाद दिया है। हम नूरह अली अख्तर का स्वागत करते हैं, जिनका जन्म 19 शाबान, 1445 हिजरी, जो कि 1 मार्च, 2024 है, जुम्मा की नमाज के दौरान हुआ। मैं आपकी सभी प्रार्थनाओं के लिए आभारी हूं।

कितने करोड़ के मालिक हैं शोएब अख्तर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब अख्तर की कुल संपत्ति करीब 15 मिलियन डॉलर यानी 190 करोड़ रुपए है। इस कमाई में वह रकम भी शामिल है, जो वह इन दिनों यू-ट्यूब चैनल से कर रहे हैं, जिसका करीब आधा ट्रैफिक भारत से ही आता है। यूट्यूब से वह करीब सालाना 86 लाख पाकिस्तानी रुपये की कमाई करते हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में विभिन्न टीमों के लिए खेलकर कमाया। इसके अलावा उन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी शो के जरिए भी कमाई की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now