शोएब अख्तर ने साझा की अपनी बेटी के साथ प्यारी तस्वीर, दिया खास कैप्शन 

Neeraj
अख्तर ने अपने से 17 साल छोटी लड़की से निकाह किया है
अपनी बेटी के साथ शोएब अख्तर नजर आये

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पूरी दुनिया में फेमस हैं। अख्तर ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर क्रिकेट इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अख्तर अक्सर सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत से जुड़े मुद्दों पर अपने सुझाव देते हुए दिखाई देते हैं। इस बीच उन्होंने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने उसे अपनी बेटी बताया है।

दरअसल, बुधवार को शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वो एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उन्होंने लड़की को भी टैग किया है और उसका नाम एलेन शेख है। तस्वीर को शेयर करते हुए अख्तर ने कैप्शन में लिखा,

अपनी बेटी के साथ चिल मोड।
शोएब अख्तर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
शोएब अख्तर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि शोएब अख्तर ने 23 जुलाई, 2014 में रुबाब खान से निकाह किया था और यह कपल दो बेटों के माता-पिता हैं। उनके पहले बेटे मोहम्मद मिकाइल अली का जन्म 7 नवंबर, 2016 को हुआ था, जबकि उनका दूसरा बेटा 14 जुलाई, 2019 को दुनिया में आया था। हालांकि, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि अख्तर की इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखाई गई लड़की उनकी रियल बेटी है या नहीं।

अख्तर के इस पोस्ट को देखने के बाद उनके सभी फैंस एक बार फिर से दुविधा में जरूर पड़ गए हैं, क्योंकि यह पहला मौका जब उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। हालाँकि, तस्वीर में दोनों लोग काफी अच्छे मूड में दिखाई दे रहे हैं और मुस्कुराते हुए अपना खाना एन्जॉय कर रहे हैं।

अख्तर ने आज भारत के कुछ राज्यों में आने वाले बिपरजोन चक्रवात से प्रभावित होने वाले सभी लोगों के प्रार्थना करते हुए एक ट्वीट किया और सभी की सलामती की दुआ की। पाकिस्तान के कराची में भी इस तूफान का असर देखने को मिल सकता है। अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, "या अल्लाह, कृपया क्षेत्र में हर जगह बिपरजोन चक्रवात से सभी को सुरक्षित रखें। कृपया हर जगह अपने स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment