पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम के कोच मिस्बाह उल हक के एक बयान की आलोचना की है। मिस्बाह ने कहा था कि उनके कोच बनने से पहले पाकिस्तान की टी20 टीम हार की राह पर थी। उनके इस बयान पर शोएब अख्तर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मिस्बाह को जिम्मेदारी लेकर चीजों को बेहतर करना चाहिए।
जिओ क्रिकेट के साथ बातचीत में शोएब अख्तर ने कहा कि मिस्बाह उल हक को इस तरह के बयान देने की बजाय टीम को और बेहतर करना चाहिए। शोएब अख्तर ने कहा कि ईमानदार और मजबूत लोग शिकायत नहीं करते हैं बल्कि फैसले लेते हैं।
शोएब अख्तर के मुताबिक अगर मैं उनकी जगह होता तो कहता कि मेरी गलती है और मैं चीजों को ठीक करुंगा। उन्हें ये कहना चाहिए था कि जो हो चुका है उसे पीछे छोड़ दिया जाए अब मैं कोच हूं तो मैं टीम को सुधारुंगा।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स की आइडियल प्लेइंग इलेवन का किया चयन
शोएब अख्तर ने कहा मिस्बाह उल हक को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए
शोएब अख्तर ने कहा कि मिस्बाह उल हक को यहां-वहां की बातें नहीं करना चाहिए। पहले जो कुछ भी हुआ हो अब आप वहां पर हैं तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि टीम को और बेहतर बनाएं।
आपको बता दें कि मिस्बाह उल ने कहा था कि मेरे कोच बनने के समय पाकिस्तान की टीम टी20 क्रिकेट में नम्बर एक होने के बाद भी हार के रास्ते पर थी। मिस्बाह उल हक ने कहा था कि टीम नीचे जा रही थी और हम जानते थे ऐसा क्यों हुआ। मिस्बाह उल हक ने इसका कारण बताते हुए कहा कि हमारे कुछ बड़े खिलाड़ी उस समय फॉर्म में नहीं थे इसलिए नम्बर एक होने के बाद भी टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय में हार रही थी।
मिस्बाह उल हक ने टीम के बड़े खिलाड़ियों के नाम लिए और कहा कि फखर जमान, शादाब खान और हसन अली जैसे खिलाड़ी फॉर्म में नहीं थे। टीम के प्रदर्शन में गिरावट इसलिए आई। हम उन्हें वापस उनकी जगह लाने का प्रयास कर रहे हैं। इंग्लैंड में टीम के प्रदर्शन से लग रहा है कि टीम बेहतर प्रदर्शन की तरफ बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें: 3 सलामी जोड़ी जो इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बना सकती है
Published 08 Sep 2020, 13:50 IST