पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर क्रिकेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पाकिस्तान सुपर लीग की एंथम को लेकर शोएब अख्तर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि इतना खराब एंथम किसने बनाया है। अख्तर ने यह भी कहा कि पीएसएल को ब्रांड बनाने के बजाय इसके स्तर को गिराया जा रहा है।
एक वीडियो में अख्तर ने कहा कि एंथम सुनकर उनके बच्चे डरे हुए हैं और दो दिन से बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शर्म आनी चाहिए। इसमें न तो गाने की रचना अच्छी है और न ही गाना अच्छा है। पीसीबी के अधिकारियों ने इस गाने को कैसे अप्रूव कर दिया। मुझसे कह देते तो मैं गाना बना देता।
शोएब अख्तर ने सुनाई खरीखोटी
शोएब अख्तर ने गाने को तो खराब बताया ही लेकिन इसको मंजूरी देने वाले पीसीबी के अधिकारियों की क्लास भी अपने वीडियो में लगाई। उन्होंने गाने में इस्तेमाल किये गए एक शब्द को लेकर भी आपत्ति जताई और काफी खरीखोटी सुनाई।
अख्तर अक्सर अपनी बयानबाजी करते रहते हैं। भारतीय क्रिकेट और पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर वह अपने यूट्यूब चैनल पर राय रखते रहते हैं और क्रिकेट को लेकर अपना विश्लेषण भी करते हैं। इसलिए उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के गाने को लेकर अपनी भड़ास निकाली।
पाकिस्तान सुपर लीग का नया सीजन शुरू होने में कुछ समय है और इससे पहले पीएसएल एंथम बनाया गया है। आईपीएल एंथम की तरह ही पीएसएल में भी ऐसा किया गया है। शोएब अख्तर ने गाना सुनने के बाद कहा कि ब्रांड बनने की बजाय पीएसएल का स्तर अब गिरता जा रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट पर शोएब अख्तर की पैनी नजरें रहती है और वह हर अच्छे-बुरे प्रदर्शन को लेकर अपना क्रिकेट विश्लेषण करते हुए दिखाई देते हैं। इस बार उनकी भड़ास का शिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हो गया।