पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शाकिब ने जिस तरह से श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ अपील की, उससे शोएब अख्तर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने शाकिब को लताड़ लगाते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
वर्ल्ड कप का 38वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई है। इस वर्ल्ड कप के लिहाज से तो यह मैच कुछ ज्यादा खास नहीं था, लेकिन इस मैच को एक अलग कारण से याद रखा जाएगा।
इस मैच में श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील की और इसी वजह से मैथ्यूज को टाइम आउट के जरिए आउट करार दे दिया गया। एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट के इतिहास में टाइम्ड आउट के जरिए आउट होने वाले खिलाड़ी बने हैं। इस घटना के बाद शाकिब अल हसन की काफी आलोचना की जा रही है। लोग उनके खेल भावना पर सवाल उठा रहे हैं।
शोएब अख्तर ने की शाकिब अल हसन की आलोचना
शोएब अख्तर ने भी ट्वीट करके एंजेलो मैथ्यूज की खेल भावना पर सवाल उठाए। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,
ये खेल भावना के काफी खिलाफ है। मुझे पता है कि ये नियमों में लिखा है। लेकिन इससे पहले कभी भी किसी ने इस तरह से अपील नहीं किया था तो शाकिब को भी नहीं करना चाहिए था।
आपको बता दें कि शोएब अख्तर के अलावा और भी कई पूर्व क्रिकेटरों ने शाकिब अल हसन की काफी आलोचना की है और उनका कहना है कि शाकिब को ऐसा नहीं करना चाहिए था और खेल भावना का परिचय देना चाहिए था।