पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। अब इसी कड़ी में उन्होंने एक और चौंकाने वाला बयान दिया है। शोएब अख्तर ने कहा है कि 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर जब 98 रन पर आउट हुए तो वो काफी दुखी थी। शोएब अख्तर ने कहा कि मैं चाहता था कि सचिन उस मैच में शतक लगाएं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल को लेकर अजित अगरकर की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, कहा फैंस का नजरिया इसकी वजह से बदल गया
हैल्लो एप्प पर लाइव सेशन के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि मैं काफी दुखी था, क्योंकि सचिन तेंदुलकर 98 रन पर आउट हो गए थे। वो काफी जबरदस्त पारी थी, उन्हें शतक पूरा करना चाहिए था। शोएब अख्तर ने कहा कि मैं चाहता था कि वो शतक लगाएं। जिस बाउंसर गेंद पर वो आउट हुए, अगर वो उस पर छक्का लगाते तो शायद मुझे काफी अच्छा लगता, जैसा कि उन्होंने पहले किया था।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने पहले दोहरे शतक को लेकर दिया बड़ा बयान, एम एस धोनी का जिक्र
पिछले महीने ही शोएब अख्तर ने कहा था कि अगर उन्हें पता होता कि सचिन तेंदुलकर ने उनकी गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से जो छक्का लगाया था, उसकी वजह से भारतीय फैंस काफी खुश होंगे तो वो सचिन को वैसे शॉट और मारने देते। शोएब अख्तर का कहना था कि उस एक शॉट की वजह से भारतीय फैंस ये भूल गए कि मैंने तेंदुलकर को कितनी बार आउट किया है।
ये भी पढ़ें; जोंटी रोड्स और सुरेश रैना ने रविंद्र जडेजा की फील्डिंग की तारीफ की, दिग्गज से की तुलना
शोएब अख्तर ने कहा कि मैंने सचिन तेंदुलकर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। वो ऑल टाइम महान खिलाड़ियों में से हैं लेकिन मैंने उनको 12-13 बार आउट किया है।
शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना पर दिया बड़ा बयान
शोएब अख्तर ने इसके अलावा विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि तेंदुलकर ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की। अगर उन्हें अब खेलने का मौका मिलता तो वो 1.30 लाख से ज्यादा रन बनाते। इसलिए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच कोई तुलना ही नहीं है।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 98 रनों की पारी खेली थी और भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था।