वर्तमान समय में भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां सीजन खेला जा रहा है और हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। वहीं, कुछ सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स भी इस खेल से जुड़े लोगों के साथ मिलकर कंटेंट बनाने में व्यस्त हैं। हाल ही में आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), हरभजन सिंह, रॉस टेलर, एस. श्रीसंत, जैक कैलिस जैसे कुछ पूर्व खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर खुद की तुलना बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) से करते दिखे।
आरजे महवश सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं और अपने काम के दौरान भी वह इसी चीज को फॉलो करती हैं। सोमवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो कुछ महान खिलाड़ियों से सवाल-जवाब कर रही हैं। इस वीडियो सेगमेंट का नाम बॉल्ड या बोल्ड विद क्रिकेटर्स रखा गया था।
सेगमेंट में महवश ने सभी खिलाड़ियों से कुछ मजेदार सवाल पूछे, जिसकी शुरुआत उन्होंने अख्तर से की। रावलपिंडी एक्सप्रेस से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि वह कौन सी पहली चीज है जो वो एक औरत में नोटिस करते हैं। इसके जवाब में अख्तर ने कहा कि बंदा हर चीज नोटिस करता है औरत की।
इसके बाद आरजे ने हरभजन सिंह, अख्तर, जैक कैलिस, श्रीसंत समेत अन्य खिलाड़ियों को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को एक मैसेज देने के लिए कहा। श्रीसंत ने कहा कि लव यू ऑल। कैलिस ने कहा कि तुम्हारे प्रेमी ने मुझे फोन किया, वह मेरा प्रशंसक है। बाकी खिलाड़ियों की ओर से भी ऐसे मजेदार जवाब सुनने को मिले।
वीडियो के अंत में महवश ने अख्तर से पूछा कि अभी तक अपने किसी लड़की को सबसे महंगा तोहफा कौन सा दिया है? हालाँकि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया और उन्होंने कहा कि मुझसे जो मांगो मैं दे दूंगा। इस मामले में मैं और सलमान खान एक जैसे हैं।
गौरतलब है कि यह सभी पूर्व क्रिकेटर अभी हाल ही में आयोजित हुए LLC मास्टर्स टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आये थे, जिसमें एशिया लायंस ने ट्रॉफी जीती थी।