पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बाबर आजम (Babar Azam) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। शोएब अख्तर इस बात से खुश नहीं हैं कि बाबर आजम की बजाय डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दे दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम कर लिया है। इसके बाद जब मैन ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान हुआ तब डेविड वॉर्नर को ये अवॉर्ड दिया गया। वॉर्नर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने सात मैचों में तीन अर्धशतक लगाते हुए कुल 289 रन बनाए।
बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 303 रन बनाए
हालांकि उनसे ज्यादा रन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बनाए। बाबर आजम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने छह मैचों में 303 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए। यही वजह है कि बाबर आजम को मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड नहीं मिलने से शोएब अख्तर काफी नाराज हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
मुझे यही लग रहा था कि बाबर आजम को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाएगा। निश्चित तौर पर ये गलत फैसला है।
बाबर आजम ने जिस तरह से इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की उसकी सबने काफी तारीफ की। उन्होंने लगभग हर मुकाबले में अपनी टीम को बेहतरीन शुरूआत दी। दूसरी तरफ वहीं डेविड वॉर्नर की बात की जाए तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले वो फॉर्म में नहीं थे। हालांकि इस टूर्नामेंट में आकर उन्होंने सही समय पर अपनी लय पकड़ ली और ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन अहम मुकाबले जिताने में अपना अहम योगदान दिया। सेमीफाइनल और फाइनल में उनकी पारियों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है।