Shoaib Akhtar Advice Jasprit Bumrah: मौजूदा समय के अगर सबसे सफल तेज गेंदबाजों की बात होगी तो उसमें जसप्रीत बुमराह को नाम टॉप 3 में जरूर शामिल होगा। बुमराह ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के दम पर क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। दाएं हाथ का ये प्रमुख तेज गेंदबाज इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और उन्हें टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने की सलाह दी है।
बुमराह को छोटे फॉर्मेट पर फोकस करना चाहिए- शोएब अख्तर
दरअसल, अख्तर का मानना है कि बुमराह को टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर सिर्फ छोटे फॉर्मेट को खेलने पर फोकस करना चाहिए। पॉडकास्ट में बुमराह के बारे में बात करते हुए अख्तर ने कहा,
"वह चाहते छोटे फॉर्मेट के काफी शानदार गेंदबाज हैं। उनके अंदर लाइन और लेंथ को समझे की कला है। बुमराह नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवा सकते हैं। टेस्ट फॉर्मेट में लम्बे समय तक गेंदबाजी करनी पड़ती है और इसके लिए गति की भी जरूरत पड़ती है। आप बल्लेबाजों को अटैक नहीं करते। इस वजह से लेंथ अप्रासिंग हो जाती है, लेकिन अगर उसके साथ-साथ सीम और रिवर्स नहीं हो रहा, तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। जब आप संघर्ष करने लगते हैं, टीम भी आपसे सवाल पूछना शुरू कर देती है। मैं मानता हूं कि वो टेस्ट में विकेट लेने वाले अच्छे तेज गेंदबाज हैं।"
टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखने के लिए बुमराह को करना होगा ये बदलाव
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया कि बुमराह को अगर टेस्ट फॉर्मेट में खेलना जारी रखना है, तो उनको अपनी गति बढ़ानी होगी। गति बढ़ाने से उनके चोटिल होने का खतरा रहेगा। अगर मैं बुमराह होता, तो सिर्फ छोटे फॉर्मेट में ही खेलता। ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं।
गौरतलब हो कि टेस्ट फॉर्मेट में अब तक बुमराह का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने 42 मुकाबलों में 182 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान बुमराह 11 बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।