पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि इस साल वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत को वानखेड़े स्टेडियम में हराए और टाइटल अपने नाम करे। शोएब अख्तर के मुताबिक उनका 2011 में मिली हार का बदला तभी पूरा हो पाएगा।
दरअसल 2011 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया था। शोएब अख्तर भी उस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे लेकिन सेमीफाइनल मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। बाद में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने खुलासा किया था कि शोएब अख्तर ने उनसे फाइनल की टिकटें मांगी थीं क्योंकि उन्हें यकीन था कि पाकिस्तान की टीम भारत को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में चली जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ था।
वानखेड़े में भारत को हराने के बाद ही 2011 का बदला पूरा हो पाएगा - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर को आज भी 2011 वर्ल्ड कप में भारत से हारने का मलाल है और यही वजह है कि वो चाहते हैं कि इस बार पाकिस्तान की टीम भारत को हराकर पिछली हार का हिसाब चुकता करे।
उन्होंने पाकिस्तान में एक टीवी शो के दौरान कहा, 'मुझे 2011 वर्ल्ड कप में मोहाली में भारत से मिली हार का गुस्सा है। मेरा वो बदला 8 महीने के बाद पूरा हो सकता है। इंडिया में वर्ल्ड कप हो रहा है। मैं चाहता हूं कि वानखेड़े में पाकिस्तान का तराना बज रहा हो, भारत को मार पड़ रही हो और वर्ल्ड कप हमने उठाया हो। इसके साथ हम कहें कि थैंक्यू वेरी मच इंडिया। हम अपना वर्ल्ड कप वापस लेकर जा रहे हैं।'
शोएब अख्तर का ये भी कहना है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि पाकिस्तान कैसे जीते लेकिन इस बार टीम को वर्ल्ड कप जीतना चाहिए।