शोएब अख्तर ने बताया कि एशिया कप का आयोजन किस देश में होना चाहिए

Nitesh
शोएब अख्तर ने श्रीलंका में एशिया कप के आयोजन की जताई इच्छा
शोएब अख्तर ने श्रीलंका में एशिया कप के आयोजन की जताई इच्छा

एशिया कप (Asia Cup) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर एशिया कप को पाकिस्तान से शिफ्ट किया जाता है तो फिर इसका आयोजन यूएई में कराने की बजाय श्रीलंका में कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप (World Cup) में इंडिया-पाकिस्तान का फाइनल मैच देखने की इच्छा जताई है।

दरअसल एशिया कप को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी चल रही है। भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और इसके बाद से ही वहां पर कहा जा रहा था कि पाकिस्तान को भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाना चाहिए। वहीं हाल ही में ये भी खबरें आई हैं कि पाकिस्तान की फेडरल गवर्नमेंट ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप के लिए एनओसी देने से इंकार कर दिया है। फेडरल गवर्नमेंट के सूत्रों के मुताबिक सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उनका कहना है कि टीम को भारत भेजने में बड़ा रिस्क होगा।

एशिया कप के इस विवाद को देखते हुए ये भी माना जा रहा था कि इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में कराया जा सकता है। हालांकि शोएब अख्तर का मानना है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में नहीं हो पाता है तो फिर श्रीलंका में इसका आयोजन कराया जाए।

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाए - शोएब अख्तर

एएनआई से बातचीत में शोएब अख्तर ने कहा 'मैं चाहता हूं कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में हो और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर श्रीलंका में इसका आयोजन कराया जाए। मैं चाहता हूं कि इंडिया और पाकिस्तान एशिया कप और वर्ल्ड कप का फाइनल खेलें। इंडिया और पाकिस्तान फाइनल के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ और नहीं होना चाहिए।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment