Shoaib Akhtar wants Team India to Win the T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारत मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के ख़िताब को जीतने का प्रबल दावेदार है। बता दें कि सोमवार, 24 जून को टीम इंडिया ने सुपर-8 चरण के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब टीम इंडिया टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 को भी जीतने की हकदार थी- शोएब अख्तर
पाकिस्तान के दिग्गज अख्तर का मानना है कि टीम इंडिया 2023 में खेले गए वर्ल्ड कप को भी जीतने की हकदार थी। रोहित शर्मा द्वारा उस टूर्नामेंट में ट्रॉफी ना उठा पाने का उन्हें दुख है। हालांकि, अख्तर को पूरी उम्मीद है कि रोहित इस बार ख़िताब जीतने में सफल होंगे और ट्रॉफी उपमहाद्वीप में वापस आएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'बहुत बढ़िया भारत, अब यह तुम्हारा वर्ल्ड कप है। तुम्हें यह जीतना चाहिए और वर्ल्ड कप उपमहाद्वीप में ही रहना चाहिए। तुम्हें पिछला वर्ल्ड कप भी जीतना चाहिए था और यह वर्ल्ड कप भी। तुम सौ प्रतिशत इसके हकदार हो। मेरा समर्थन तुम्हारे साथ है। रोहित का इरादा अच्छा है वह ट्रॉफी उठाने के हकदार हैं।'
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में नजर आए थे। उन्होंने 41 गेंद में 92 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। रोहित को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से भी नवाजा गया था।
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की मदद से 205/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड एक बार मेन इन ब्लू के बल्लेबाजों के लिए खतरा बनकर सामने आए।
उन्होंने 43 गेंद में 76 रन बनाए, लेकिन उनकी ये पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 181/7 का स्कोर बना पाई थी। वहीं, अफगानिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद कंगारू टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।