भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम में अपने चयन को लेकर शोएब बशीर ने दी प्रतिक्रिया, किया बड़ा खुलासा 

इंग्लैंड का युवा स्पिनर गेंदबाज शोएब बशीर
शोएब बशीर अनकैप्ड खिलाड़ी हैं

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अनकैप्ड ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को शामिल किया है। बशीर को जब खबर मिली कि उन्हें भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है, तो वह अपनी भावनाओं को नहीं संभाल पाए और रोने लगे थे।

अंतरराष्ट्रीय मैचों में अनुभवहीन बशीर को उम्मीद है कि भारत में टीम में शामिल बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेंगे। प्रथम श्रेणी के केवल 6 मैच खेलने के बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने बशीर को सीधे भारत दौरे के लिए चुन लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने भविष्य में इस 20 वर्षीय खिलाड़ी का विश्व स्तरीय स्पिनर गेंदबाज बनने की उम्मीद जताई है।

बीबीसी रेडियो से बात करते हुए, शोएब बशीर ने कहा,

जब मुझे फोन आया तो मैं कुछ क्षण के लिए सुन्न रह गया। उस वक्त मेरी भावनाएं इतनी बढ़ गईं थी कि मैं रो पड़ा। यह बहुत खास है और मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। मैंने बड़े होकर क्रिकेट के अलावा किसी दूसरे खेल को नहीं खेला है। मैं हर समय क्रिकेट के बारे में ही बात करता हूं। दोपहर का भोजन करने के वक्त भी क्रिकेट पर ही चर्चा होती है। कॉफी पर जाते हैं तो वहां भी क्रिकेट का ही जिक्र होता है।

मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी उच्च स्तरीय क्रिकेट खेल सकूंगा - शोएब बशीर

20 वर्षीय गेंदबाज ने इसी साल समरसेट के लिए डेब्यू किया था। प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में उन्होंने अभी तक केवल 10 विकेट ही हासिल किये हैं। बशीर के मुताबिक जब उन्हे सरे काउंटी क्रिकेट क्लब से बाहर कर दिया था तो उनके लिए अविश्वसनीय रूप से बहुत कठिन था। उन्होंने कहा,

यह मेरे करियर का सबसे निचला स्तर था। मैने उस समय नहीं सोचा था कि कभी उच्च स्तर के क्रिकेट खेल पाऊंगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now