पाकिस्तानी दिग्गज का चौंकाने वाला टी20 रिकॉर्ड, क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

Pakistan v Scotland - ICC Men
शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने टी20 क्रिकेट में एक बेहद बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। मलिक दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्‍होंने टी20 क्रिकेट में 12,000 या ज्‍यादा रन बनाए हैं। वेस्‍टइंडीज (West Indies cricket team) के क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

शोएब मलिक ने सोमवार को लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्‍स के लिए नाबाद 35 रन की पारी खेलते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की। पल्‍लेकेले अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में कोलंबो स्‍टार्स के खिलाफ मलिक ने 26 गेंदों में पांच चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाए।

मलिक की पारी की मदद से किंग्‍स ने 20 ओवर में 178/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में कोलंबो स्‍टार्स की टीम 20 ओवर में 172/8 का स्‍कोर बना सकी और किंग्‍स ने 6 रन से मैच अपने नाम किया।

शोएब मलिक को 12,000 रन पूरे करने के लिए केवल 8 रन की दरकार थी। अब उनके 486 मैचों में 73 अर्धशतकों की मदद से 12,027 रन हो गए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने 463 मैचों में 22 शतक और 88 अर्धशतकों की मदद से 14,562 रन बनाए हैं।

वेस्‍टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। पोलार्ड ने 614 मैचों में एक शतक और 56 अर्धशतकों की मदद से 11,915 रन बनाए हैं। भारत के विराट कोहली 360 मैचों में 6 शतक और 85 अर्धशतकों की मदद से 11,326 रन बनाकर चौथे स्‍थान पर जमे हुए हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट को पूरा करते हैं। वॉर्नर ने 336 मैचों में 8 शतक और 93 अर्धशतकों की मदद से 11,080 रन बनाए हैं।

Quick Links