क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) का उनकी पत्नी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के साथ रिश्ता कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। मीडिया में पिछले कुछ समय से उनके तलाक की खबरें आ रही हैं। इसी बीच शोएब मलिक का इंस्टाग्राम बायो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होने लगा है।दरअसल, काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा तलाक ले सकते हैं। सानिया मिर्जा ने इस दौरान एक स्टोरी भी डाली थी जिसमें लिखा था कि टूटे हुए दिल अल्लाह के पास जाते हैं। इस स्टोरी ने इन खबरों को और हवा दी थी। हालांकि शोएब ने इसे लेकर कहा था कि यह दोनों का निजी मामला है और वो इसे लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं।इसी बीच शोएब मलिक का इंस्टाग्राम बायो फैंस की नजर में आया है और वो इसे शेयर भी कर रहे हैं। उनके बायो में अभी भी सानिया मिर्जा का जिक्र है। शोएब मलिक के इंस्टाग्राम बायो में लिखा है -एथलीट | सुपरवुमन सानिया मिर्जा का हसबैंड | एक ब्लेसिंग का फादर।Source: Shoaib Malik Instagram Accountइस बायो को लेकर फैंस का कहना है कि अगर इन दोनों के बीच कुछ दिक्कतें होती तो शोएब अपना बायो बदल देते लेकिन अभी भी वो अपनी पहचान सानिया के पति के रूप में बता रहे हैं इसका मतलब है कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है और वो अभी भी एक साथ हैं। तलाक की खबरें महज अफवाह हैं। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि दोनों तलाक ले रहे हैं लेकिन आने वालो शो के कारण दोनों केवल ऐसा दिखा रहे हैं कि सबकुछ सही है।बता दें, शोएब मलिक और सानिया मिर्जा दोनों साथ में एक शो में नजर आने वाले हैं। इस शो का नाम मिर्जा मलिक शो है और यह एक म्यूजिकल सेलेब्रिटी टॉक शो है। फैंस का कहना है कि इस शो के बाद ही दोनों आधिकारिक तौर पर तलाक का ऐलान कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही शोएब ने इस शो का टीजर भी अपने इंस्टाग्रााम पेज पर साझा किया था। View this post on Instagram Instagram Post