Shoaib Malik Wife Pregnancy Rumors: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। साल 2024 की शुरुआत में शोएब मलिक ने भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा को तलाक देकर सना जावेद से शादी रचाई थी। सना जावेद शोएब मलिक की तीसरी वाइफ हैं। हाल ही में कपल ने अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी भी मनाई थी। वहीं शोएब मलिक को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह फिर से पिता बनने वाले हैं, सना जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। आपको दिखाते हैं सना जावेद का यह वीडियो।
क्या शोएब मलिक फिर से बनने वाले हैं पिता?
दरअसल सना जावेद हाल ही में पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा के रमजान स्पेशल शो जीतो पाकिस्तान में शामिल हुई थीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सना जावेद खाने की चीजों को देखकर उल्टी ( मितली,जी मिचलाना जिसे कहते हैं) करती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में दो कंटेस्टेंट्स शो में कुछ खाते दिख रहे हैं। वहीं सना जावेद उनके आसपास टहल रही हैं और रिएक्ट कर रही हैं जैसे उन्हें उल्टी हो जाएगी। सना जावेद के इस रिएक्शन को देख फैंस को लग रहा है कि वे मां बनने जा रही हैं।
फैंस ने सना जावेद के वायरल वीडियो पर किए कमेंट
सना जावेद के वायरल वीडियो पर फैन ने कमेंट कर लिखा कि मुझे लगता है कि वह प्रेग्नेंट हैं, प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में ऐसा होता है। दूसरे फैन ने कमेंट कर लिखा कि कही वह प्रेग्नेंट तो नहीं है ऐसे समय में ही मन खराब होता है। तीसरे फैन ने लिखा कि मुझे लगता है प्रेग्नेंट है।

पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं सना जावेद
सना जावेद एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं वह उर्दू टेलीविजन पर दिखाई देती हैं। उन्होंने 2012 में शहर-ए-जात से डेब्यू किया और बाद में कई सीरियल्स में नजर आईं। रोमांटिक ड्रामा खानी में मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्हें पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें लक्स स्टाइल अवार्ड्स में नामांकन मिला। सना जावेद की भारतीय फैन फॉलोइंंग भी काफी जबरदस्त है, उनके शो को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है। वहीं सना जावेद की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है।