Bangladesh Shoriful Islam Injured : बांग्लादेश की टीम अगले महीने भारत का दौरा करने वाली है। इस दौरान दोनों देशों के बीच टेस्ट और टी20 सीरीज का आयोजन होगा। सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 19 सितंबर से दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज आपस में खेलेंगी। हालांकि इस सीरीज से पहले ही बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम के तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम इंजरी का शिकार हो गए हैं। इसी वजह से वो पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। शोरीफुल इस्लाम को कमर में दिक्कत हुई और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया गया।
बांग्लादेश टीम के फिजियो इस्लाम खान के मुताबिक शोरीफुल इस्लाम ने पहले टेस्ट मैच के बाद ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उनका टेस्ट कराया गया, जिसमें इंजरी की बात निकलकर सामने आई। शोरीफुल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल मिलाकर 3 विकेट चटकाए थे और 14 गेंद पर 22 रनों की उपयोगी पारी भी खेली थी। हालांकि चोट की वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह पर तस्कीन अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। तस्कीन अहमद ने पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
शोरीफुल इस्लाम के बाहर होने से बांग्लादेश को लग सकता है झटका
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भले ही पहले टेस्ट मैच में हरा दिया है लेकिन भारत के खिलाफ उनकी राह आसान नहीं रहने वाली है। भारत को भारत में हराना बांग्लादेश के लिए काफी मुश्किल होगा और वो अपना पूरा जोर लगाना चाहेंगे। इसी वजह से बांग्लादेश की टीम चाहेगी कि वो अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ खेलें। अगर शोरीफुल इस्लाम की इंजरी गहरी होती है और वो बाहर होते हैं तो फिर बांग्लादेश की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लग सकता है।
दूसरी तरफ टीम इंडिया की अगर बात करें तो कई सारे खिलाड़ी 5 सितंबर से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। हालांकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।