वनडे क्रिकेट का न्यूनतम स्कोर:
ज़िम्बाब्वे- 54 रन (83 गेंद)
वनडे क्रिकेट सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे की टीम (35 vs श्रीलंका) के नाम दर्ज है और साथ ही वनडे में गेंद के हिसाब से सबसे छोटी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है l 26 फरवरी 2017 को ज़िम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान के विरुद्ध ज़िम्बाब्वे की टीम महज 54 रनों पर ऑल आउट हो गई थी l ज़िम्बाब्वे की यह पारी 3.90 के रन रेट के साथ मात्र 83 गेंद यानी 13.5 ओवर तक ही चल पाई थी l
टी20 इंटरनेशल का न्यूनतम स्कोर:
तुर्की - 21 रन (51 गेंद)
टी20 इंटरनेशल में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड जानी मानी टीम के नाम न होकर आईसीसी की एसोसिएट टीम तुर्की के नाम है l इसी साल (2019) 30 अगस्त को तुर्की और चेक रिपब्लिक के बीच खेले गए 872वें टी20 इंटरनेशल मुकाबले में तुर्की की टीम महज 21 रन ही बना सकी थी l गेंदों के हिसाब से तुर्की सिर्फ 51 गेंद मतलब 8.3 ओवर ही बैटिंग कर पाया था और इसी वजह से गेंद के हिसाब से भी यह सबसे छोटी पारी रही l